स्पोर्ट्स डेस्क/ विजडन इंडिया अलमैनेक ने छठे संस्करण में केएल राहुल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। अलमैनेक ने विश्व कप के जश्न की तस्वीर मुखपृष्ठ पर छापकर भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी खास तवज्जो दी है। विराट कोहली सबसे सफल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे लेकिन इस साल फोकस इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मैचों पर होगा।
सुरेश मेनन ने संपादकीय में लिखा, ‘कोहली आंकड़ाविदों के नूरे नजर हैं। वह विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो क्रिकेट इतिहासकारों के भी लाड़ले हो जायेंगे।’ महिला विश्व कप के सितारों में से एक दीप्ति शर्मा को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से चुना गया। भारत की पहली महिला सुपरस्टार शांता रंगास्वामी को विजडन ‘हॉल आफ फेम’ में इरापल्ली प्रसन्ना के साथ रखा गया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में प्रियांक पांचाल, हसन अली और तामिम इकबाल भी रहे।
अपनी बारी का लंबे समय से बेंच पर बैठकर इंतजार करने वाले विजडन के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर व टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया था। लेकिन लोकेश राहुल ने इस मौके को अपनी ही गलती से गंवा दिया। लगातार दो मैचों में नाकाम रहने वाले ऋषभ पंत की जगह खेलने उतरे राहुल ने 17 गेंद में 18 रन की पारी खेली। लेकिन अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे राहुल शर्मनाक तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके नाम न चाहते हुए भी एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ राहुल जीवन मेंडिस की गेंद पर वह हिट विकेट हुए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में हिट विकेट आउट होने वाले वो पहले भारतीय और दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, श्रीलंका के दिनेश चांदीमल, पाकिस्तान के मिसबाह उल हक और मोहम्मद हफीज जैसे बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो चुके हैं। कीनिया के बल्लेबाज डेविड ओबुया अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में हिट विकेट आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थी। वह साल 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के गेंदबाज मार्क गेलेस्पी की गेंद पर हिट विकेट हुए थे।