नई दिल्ली डेस्क/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो देश के करीब 25 करोड़ लोगों को प्रत्येक वर्ष 72,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। पार्टी की न्यूनतम आय गारंटी योजना, ‘न्याय’ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
यहां कांग्रेस कार्यसमिति की एक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना ‘गरीबी पर अंतिम प्रहार’ साबित होगी। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से इस बड़े वादे पर उन्होंने कहा कि यह आर्थिक रूप से संभव है। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के अलावा कोई भी प्रश्न लेने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की आय में योगदान देगी जिनकी आय 12,000 रुपये प्रति माह से कम है। उन्होंने कहा, “न्यूनतम आय का स्तर 12,000 रुपये है। जिनकी आय 12,000 रुपये प्रति माह से कम है, हम उनकी आमदनी को बढ़ाएंगे।”