मुम्बई डेस्क/ विवादों में घिरे इस्लाम प्रचारक जाकिर नाईक की मुश्किलें अब और भी बढ़ती नजर आ रही। बता दें महाराष्ट्र एटीएस ने केरल पुलिस के साथ मिलकर एक साझा अभियान में नवी मुंबई से अर्शिद कुरैशी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकरी के अनुसार जाकिर नाईक का यह शख्स PRO का काम देखता था। जाकिर नाईक के सहयोगी अरशीद कुरैशी को केरल की मरियम का धर्मांतरण कर उसे आईएस में भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब हो कि अरशद को गिरफ्तारी के बाद नवी मुंबई की बेलापुर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 25 जुलाई तक केरल पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया गया। बता दें कि अरशद के खिलाफ कोच्चि में आईपीसी की धारा 120 बी और धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। अरशद को 25 जुलाई तक केरल पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया गया जहाँ अब केरल पुलिस उसे कोच्ची कि अदालत में पेश करेगी।
सूत्रों कि माने तो पिछले कई महीनों से भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बात का खुलासा कर रहें है की भारत में अंदर पर युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम आतंकी संगठन ISISI कर रहा है। जिसके बाद से कई इलाकों में NIA कि टीम ने छापेमारी कार कई संदिग्धो अपने हिरासत में ले चुकी है। फिलहाल अरशद कुरैशी जाकरी नाईक से का करीबी माना जा रहा है। बता दें कि विवादों में घिरने के बाद से जाकिर नाईक अरब में हैं।