नई दिल्ली डेस्क/ देश में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है, ऐसे में ट्विटर की तरफ से भी शुक्रवार को भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए एक नए इमोजी का अनावरण किया गया है, जो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के जीवंत चित्रण को प्रस्तुत करती है।
इमोजी के इस डिजाइन के माध्यम से स्मारक की अंतरतम संरचना पेश की जाती है, जिसे अमर चक्र या सर्किल ऑफ इम्मोर्टालिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस इमोजी को 18 अगस्त तक पेश किया जाएगा और हिंदी, तमिल, उर्दू, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, मलयालम, बांग्ला, तेलुगू, गुजराती और ओड़िया जैसे कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
भारत और दक्षिणी एशिया में ट्विटर की सार्वजनिक नीति की निदेशक महिमा कौल ने एक बयान में कहा, हम उम्मीद करते हैं कि इस इमोजी को न केवल स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल किया जाएगा, बल्कि इससे दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को भारत के वीर जवानों की जिंदगी के बारे में जानने और उन्हें सम्मान अर्पित करने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इमोजी का अनावरण करेंगे।