काठमांडू डेस्क/ नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में शुक्रवार को भूस्खलन में कम से कम 37 लोग लापता हो गए हैं, जबकि 10 अन्य लोगों को बचाया गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।
रिपोर्ट के अनुसार, जुगल ग्रामीण नगर पालिका -2 के लीदी क्षेत्र में हुए भूस्खलन में 30 से अधिक घर भी दब गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की टीम बचाव अभियान कार्य में जुटी हुई है।
प्रतिनिधि सभा के स्पीकर अग्नि प्रसाद सपकोटा भी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। सिंधुपालचोक जिला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) माधव प्रसाद काफले ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है, वहां लगातार मलबा गिर रहा है।
आपदा में मरने वालों की और यहां हुए नुकसान की अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।