लखनऊ डेस्क/ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने गुरुवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस मौके पर भाजपा पर भी निशाना साधा। फुले ने कहा कि भाजपा दलित और पिछड़ा विरोधी है।
गुरुवार को लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर फुले ने कहा कि भाजपा दलितों के साथ-साथ पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी है। सरकार आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है और देश को मनुस्मृति से चलाना चाहती है।
सावित्री ने कहा- मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानजी को दलित बताया है। हनुमानजी दलित थे, लेकिन मनुवादियों के खिलाफ थे। हनुमानजी दलित थे, इसलिए राम ने उन्हें बंदर बना दिया। दलितों को मंदिर नहीं, संविधान चाहिए। 23 दिसंबर को रमाबाई मैदान में महारैली करूंगी। मैं सांसद हूं, जब तक कार्यकाल है, सांसद ही रहूंगी। मैं संविधान को पूरी तरह से पालन करूंगी।”