TIL Desk/Sant Kabir Nagar -Basti- उत्तर प्रदेश के खाद्य व् रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद को संत कबीर नगर के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कुमार गौड़ ने एक परिवाद के मामले में चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया| राज्यमंत्री पप्पू निषाद के खिलाफ २६ जून को गैर ज़मानती वारंट जारी क्या गया था| चन्दामती जो बेलहर कलां बखिरा थाना की रहने वाली थी उसने 2006 में अदालत में प्रधानपति (तात्कालिक जिलापंचायत अध्यक्ष) के खिलाफ घर आकर धमकाने मारपीट करने का विवाद दाखिल किया| कोर्ट द्वारा नोटिस जरी किये जाने के बावजूद राज्यमंत्री पप्पू निषाद पेश नहीं हो रहे थे|
Like us: facebook.com/tilupnewsmail
tvindialive.com | tvindialive.org | www.tvindialive.in