वाशिंगटन डेस्क/ दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स के चेयरमैन हावर्ड शल्ट्ज का कहना है कि वह लगभग चार दशकों की सेवा के बाद कंपनी का साथ छोड़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शल्ट्ज 26 जून को पद छोड़ देंगे। वह पिछले साल मुख्य कार्यकारी के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे।
उनके इस कदम से उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। शल्ट्ज ने अपने साक्षात्कार में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया था।
उन्होंने कहा था, मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव पर एक जो चीज करना चाहता हूं, वह यह है कि मैं ऐसी भूमिका निभाना चाहता हूं, जिससे मैं समाज को कुछ वापस दे सकूं। मुझे पक्के तौर पर नहीं पता इसका क्या मतलब है। मैं देश की सेवा करना चाहता हूं।
शल्ट्ज 1982 में ऑपरेशन्स एंड मार्केटिंग के निदेशक के तौर पर स्टारबक्स से जुड़े थे। वह 1985 से बोर्ड का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान स्टारबक्स के आउटलेट्स की संख्या 11 से बढ़कर 28,000 से अधिक हो गई है।