Home, हिंदी न्यूज़

इंदौर में ‘मोदी मोदी’ के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका गांधी ने मिलाया हाथ

इंदौर में ‘मोदी मोदी’ के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका गांधी ने मिलाया हाथ

इंदौर डेस्क/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इंदौर प्रवास के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला। सोमवार को प्रियंका जब सड़क मार्ग से गुजर रही थीं तभी कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। प्रियंका अपनी कार से उतरकर मोदी भक्तों से मिलने जा पहुंचीं और उन्होंने उनसे हाथ मिलाया।

प्रियंका इंदौर हवाई अड्डे से शहर की तरफ रोडशो के लिए जा रही थीं, तभी रास्ते में सड़क किनारे खड़े कई लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। नारे सुनकर प्रियंका ने अपने काले रंग के सफारी एसयूवी को रोक दी और उतरकर नारे लगा रहे लोगों के पास जा पहुंचीं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया और कहा, ‘आप अपनी जगह, और मैं अपनी जगह। ऑल द बेस्ट।’ प्रियंका का कार से उतरकर लोगों से मिलने के इस दृश्य का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रियंका ने यहां कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रतलाम में सभा को संबोधित किया और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह इंदौर में रोडशो कर दिल्ली लौट गईं। इंदौर में उन्‍होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि इन्होंने सोचा कि ऐसा काम करेंगे कि मौसम क्लाउडी है, रेडार पर नहीं आएंगे लेकिन ये रेडार पर आ गए हैं। नरेंद्र मोदी के एयर स्‍ट्राइक के दौरान रेडार को लेकर हाल ही में एक बयान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *