लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में वाराणसी में हुई भगदड़ में 25 लोगों के मारे जाने की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने वाराणसी के राजघाट पुल पर शनिवार को मची भगदड़ के मामले की जांच के लिये एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजमणि चौहान इस मामले की जांच करके दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
मालूम हो कि गत शनिवार को बाबा जयगुरुदेव संस्थान द्वारा पड़ोसी जिले चंदौली में आयोजित एक शिविर में हिस्सा लेने जा रहे श्रद्धालुओं के बीच वाराणसी स्थित राजघाट पुल पर भगदड़ मचने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी थी तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो गये थे।