नई दिल्ली डेस्क/ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 112वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि व्यक्त की और कहा कि उनके पराक्रम और बलिदान ने पीढ़ियों को प्रेरित करने का काम किया ।
वेंकैया नायडु ने कहा, ‘‘ उनके पराक्रम और देश की स्वतंत्रता के लिये महान बलिदान ने हर समय प्रत्येक भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया। देश इस महान राष्ट्रवादी के प्रति हमेशा आभारी रहेगा । ’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ शहीद भगत सिंह पराक्रम और बलिदान के पर्याय रहे हैं । उनके साहसी कार्यों ने लाखों लोगों को प्रेरित करना जारी रखा । ’’
उन्होंने कहा कि वे युवाओं के मन मस्तिष्क में हमेशा आदर्श रहेंगे। ‘‘ मैं भारत माता के इस महान सपुत्र को उनकी जयंती पर नमन करता हूं । ’’ गौरतलब है कि भगत सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब के बंगा में 1907 में हुआ था।