Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गन्ना हमारा मुद्दा, पर जिन्ना की फोटो नहीं लगने देंगे : योगी

गन्ना हमारा मुद्दा, पर जिन्ना की फोटो नहीं लगने देंगे : योगी

शामली डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के समर्थन में शामली स्थित किसान इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया और पूर्ववर्ती सपा सरकार पर वार किया। साथ ही आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के ‘गन्ना और जिन्ना’ वाले बयान पर पलटवार किया।

योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार ने डार्क जोन के नाम पर यहां के किसानों का शोषण किया। हमारी सरकार किसी को यहां के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। पहले धान और गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता था, लेकिन हमारी सरकार किसानों को बेहतर समर्थन मूल्य दे रही है।” जयंत के बयान पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, “गन्ना किसानों के लिए हम काम करेंगे, गन्ना हमारा मुद्दा है, लेकिन हम जिन्ना की फोटो भी नहीं लगने देंगे।”

योगी ने कहा, “समस्या के समाधान का नाम ही हमारी सरकार है, बीजेपी सरकार में बिना भेदभाव के लोगों के मुद्दे को आगे बढ़ाया जाता है। नौजवान, किसान, बहू-बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है। पहले संगठित अपराधी कारोबारियों से वसूली करते थे, लेकिन एक साल के अंदर हमने इन सबको उनकी सही जगह पहुंचा दिया है।”

योगी ने कहा, “हमारी सरकार सबको सुरक्षा देगी, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करेगी। हम कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देंगे, जिससे दंगा वाले तत्व जागें और समाज को बांटने का काम करें। गन्ना किसानों के लिए हम काम करेंगे, गन्ना हमारा मुद्दा है, लेकिन हम जिन्ना की फोटो भी नहीं लगने देंगे।”

विपक्षी दलों की एकजुटता पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भारत की उन्नति नहीं चाहते, जो लोग विकास विरोधी हैं, वे सभी लोग मोदी को रोकने के लिए एक साथ आ गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सवा करोड़ लोगों की सुरक्षा और विकास के लिए काम किया है, आज सभी का आशीर्वाद मोदी के साथ है।

जनसभा में मौजूद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पहले अखबारों में गुंडागर्दी और अपराधियों की खबर छपती थी, लेकिन आज अखबारों में छपती है कि 1 लाख का इनामी गुंडा पकड़ा गया। गुंडे अब जमानत नहीं करवाना चाहते हैं, प्रदेश का माहौल पूरी तरह से बदल गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *