पटना डेस्क/ बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजद ने शुक्रवार को शिवहर सीट को छोड़कर अपने हिस्से की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जबकि कांग्रेस ने अपने हिस्से की नौ सीटों में से सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पाटलिपुत्र से वहीं वरिष्ठ नेता शरद यादव को मधेपुरा से महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सासाराम से महागठबंधन की उम्मीदवार होगी।
पटना में महागठबंधन के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के हिस्से में आई 20 सीटों में से मधेपुरा से शरद यादव को प्रत्याशी को बनाया गया है जबकि दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दिकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावे सुरेंद्र राम को गोपालगंज, हीना साहिब को सीवान, रंधीर सिंह को महाराजगंज तथा चंद्रिका राय को सारण से प्रत्याशी बनाया गया है।
इसी तरह शिवचंद्र राम को हाजीुपर, तनवीर हसन को बेगूसराय, जगदानंद सिंह को बक्सर, सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से चुनावी अखाडे में उतारा गया है। भागलपुर से बुलो मंडल, नवादा से विभा देवी, झंझारपुर से गुलाब यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ी से अर्जुन राय को उम्मीदवार बनाया है। शिवहर से प्रत्याशी की घोषणा कुछ दिनों के बाद की जाएगी। महागठबंधन में राजद के हिस्से 20 सीट आई है जिसमें से राजद ने एक सीट भाकपा (माले) के लिए छोड दी है। भाकपा (माले) ने आरा सीट से राजू यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।
रालोसपा ने हालांकि अपने हिस्से में आई सभी पांच सीटों में से सिर्फ एक जमुई से भूदेव चौधरी के उम्मीदवारी की घोषणा की है। इधर, कांग्रेस ने अपने हिस्से की नौ सीटों में से सात पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस ने किशनगंज से मोहम्मद जावेद को जबकि कटिहार से तारिक अनवर, पूर्णिया से उदय सिंह, समस्तीपुर से अशोक राम, सासाराम से मीरा कुमार, सुपौल से रंजीत रंजन, मुंगेर से नीलम देवी को प्रत्याशी बनाया है।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने नालंदा से अशोक कुमार, औरंगाबाद से उपेन्द्र प्रसाद और गया से जीतन राम मांझी को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद और खगड़िया से मुकेश सहनी को प्रत्याशी बनाया है। वीआईपी अपने हिस्से की मधुबनी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाद में करेगी।
इस संवाददाता सम्मेलन में राजद के तेजस्वी के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के प्रमुख जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी सहित रालोसपा व कांग्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावे विकासशील इंसान पार्टी, हिदुस्तानी अवाम मोर्चा सहित कई दल है। पहले दो चरणों में होने वाले क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे।