Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बीएचयू कैंपस में बवाल, नाराज छात्रों ने पुलिस बूथ और बाइकें फूंकीं

बीएचयू कैंपस में बवाल, नाराज छात्रों ने पुलिस बूथ और बाइकें फूंकीं

वाराणसी डेस्क/ बीएचयू कैंपस मंगलवार की देर रात को एक बार फिर जल उठा। जूनियर डाक्टरों और आर्ट फैकल्टी के स्टूडेंटों ने जमकर आगजनी की,पेट्रोल बम चलाए,गाड़िया फूंकी और एटीएम को तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सर्जरी विभाग में डा० राहुल खन्ना के पास एक छात्र अपने परिजन को दिखाने गया था। सुबह से शाम हो गयी लेकिन डॉक्टर ने पेशेंट को अटेंड नहीं किया। इस पर छात्र नाराज होकर डॉक्टरों से भिड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया। बाद में छूटते ही साथियों संग तांडव शुरू कर दिया। आज सुबह मौके पर पहुंची पीएससी ने जमकर लाठी चार्ज किया।

ख़बरों के अनुसार भगवान दास और बिड़ला हॉस्टल के छात्र डाक्टरों के धनवंतरी हाँस्टल में रात करीब 11:30 बजे दाखिल हुए और जूनियर डाक्टरों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बाद में जूनियर डॉक्टरों ने कुछ आर्ट फैकल्टी के छात्रों को पिट दिया। जिसके बाद कैंपस में दोनों गुट आमने सामने पथराव करने लगे, आगजनी की। सामाजिक विज्ञानं संकाय के शताब्दी भवन में आग लगा दिया। लंका थाने में 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 10 से ऊपर छात्र घायल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *