Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS, 13 PCS के तबादले

योगी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS, 13 PCS के तबादले

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। कुल 19 आईएएस और 13 पीसीएस अफसरों की तैनाती की जगह और जिम्मेदारी बदल दी गई है। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, आईएएस अधिकारियों में डॉ. काजल को स्थानीय निकाय निदेशालय की निदेशक और पी.सी. श्रीवास्तव को विशेष सचिव (गृह) बनाया गया है। सुनील कुमार वर्मा को विधिक माप विज्ञान का नियंत्रक, श्रुति सिंह को मेडिकल सप्लाई की प्रबंध निदेशक, राजेंद्र पांडेय को विशेष सचिव (गृह) और राजकमल यादव को सचिवालय प्रशासन का विशेष सचिव बनाया गया है।

कृष्ण कुमार- एडीईओ ग्रेटर नोएडा, सी. इंदुमती अपर आयुक्त गन्ना, फिरोजाबाद के डीएम को अतिरिक्त प्रभार, नेहा शर्मा को नगर आयुक्त फिरोजाबाद का प्रभार, केदारनाथ सिंह- विशेष सचिव पर्यटन, अनिल मिश्रा- निदेशक राज्य पोषण मिशन, श्रीशचंद्र वर्मा को एसीईओ यूपीडा, अलीगढ़ के डीएम सीबी सिंह को वीसी का भी प्रभार दिया गया है। भावना श्रीवास्तव-एमडी लघु उद्योग निगम, शमीम अहमद खान- अपर आयुक्त अलीगढ़, फैसल आफताब- अपर श्रमायुक्त, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव (चिकित्सा शिक्षा), राम मनोहर मिश्रा को विशेष सचिव लघु उद्योग और अवनीश शर्मा को विशेष सचिव (श्रम विभाग) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह पीसीएस अधिकारियों में धीरेंद्र सिंह को सीडीओ प्रतापगढ़, देवीशरण उपाध्याय को सीडीओ आजमगढ़, अनूप श्रीवास्तव को सीडीओ अंबेडकरनगर, रमेशचंद्र को सीडीओ बदायूं, डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र को सीडीओ सोनभद्र के रूप में तैनाती मिली है। हीरालाल यादव को अपर आयुक्त बरेली मंडल, आर.पी. सिंह को जेएमडी कोऑपरेटिव चीनी मिल, मनोज कुमार को सचिव अधीनस्थ सेवा आयोग, रवींद्र पाल सिंह को एमडी यूपी एग्रो, लालजी मिश्रा को अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, कमलेश सिंह को अपर आयुक्त देवीपाटन, विजय नारायण पांडे को मुख्य महाप्रबंधक यूपीएसआरटीसी लखनऊ में नई नियुक्ति दी गई है, जबकि सिटी मैजिस्ट्रेट मथुरा मनोज सिंह को प्रभारी मैजिस्ट्रेट मंदिर परिसर का भी प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *