हरिद्वार डेस्क/ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरिद्वार के हरी की पौड़ी में पूजा-अर्चना करते हुए गंगा करती की। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद थे।
बता दें कि दोनों राज्यों के बीच लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर चल दोनों सरकारें गंभीर हैं। इस दौरान यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी गंगा पूजन में शामिल हुईं। योगी ने गंगा का दूध से अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने गंगा की स्वस्छता की शपथ भी ली।
गंगा पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्ताराखंड के सीएम मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने अलकनंदा होटल के समीप 100 कमरों वाले उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी।
उत्तर प्रदेश के स्वामित्व वाले अलकनंदा होटल को फरवरी में उत्तराखंड को सौंपा गया था। दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बैठक होनी है। आपको बता दें कि उत्तारखंड का हरिद्वार ऐसा जिला है जहां परिसंपत्तियों को लेकर सर्वाधिक मामले लंबित हैं।