Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भारत को चिढ़ाने का काम कर रहा चीन : योगी

भारत को चिढ़ाने का काम कर रहा चीन : योगी

लखनऊ डेस्क/ यूपी में खेल को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में खेलो भारत प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे सीएम योगी ने कहा, चीन अनर्गल बयानबाजी और हरकतों से भारत को चिढ़ाने का काम कर रहा है। हमारी सेना चीन से लड़ने में सक्षम है। बता दें, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, ओलम्पिक खिलाड़ी संग्राम सिंह, करुणा महेश्वरी भी मौजूद रहीं। इस दौरान इंटरनेशनल गेम्स में पाकिस्तान को हराने वाले दो खिलाड़ी आंशि श्रीवास्तव और अंश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, जिन्हें पूनम महाजन और दिनेश शर्मा ने सम्मानित किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद का बलिदान हमे कश्मीर और भारत को जोड़ने वाला दिखाता है। एक प्रधान, एक विधान एक निशान का प्रारूप डॉ. श्यामा प्रसाद ने आज से 70 साल पहले ही दे दिया था। आज केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रारूप को अमलीजामा पहनाया है। चीन अनर्गल बयानबाजी और हरकतों से भारत को चिढ़ाने का काम कर रहा है। हमारी सेना चीन से लड़ने में सक्षम है। जिस व्यक्ति के जीवन मे पारदर्शिता नहीं है उसका जीवन बेकार है।

केशव प्रसाद मौर्या के अनुसार आबादी के हिसाब से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। खेल और मेडल के मामले में अभी भी यूपी बहुत पीछे है।युवाओं को आगे आने अपनी जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है। यूपी सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। यूपी सरकार युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। 2019 में बीजेपी की सरकार दोबारा से बनेंगी। जनता पूरी तरह से बीजेपी सरकार के साथ है।नरेंद्र मोदी ने साहसिक निर्णय लेकर दुनिया में भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई है। हमारी सेना बहुत ताकतवर है।

पूनम महाजन भी इस मौके पर उपस्थित थी उनके अनुसार भारत युवाओं का देश है।गांवों में बसता है। भारत खेलो का देश है।यहां खिलाड़ियों को प्रमोट करने की जरूरत है। खेल को लेकर बनी आमिर खान की फ़िल्म दंगल ने सबसे ज्यादा कारोबार किया। यूपी में अभी पैर छूने की बीमारी है।इसे दूर करने की जरूरत है।खेल के लिए परिश्रम बहुत जरूरी है।इससे गुरेज न करे। ‘खेलो भारत’ से जुड़ी खास बातें यूपी में 6 जुलाई से लखनऊ में ‘खेलो भारत’ की शुरुआत हो रही है। कबड्डी, किक्रेट, मलखम ,रशाकसी, कुश्ती, हाकी सहित कुल 6 गेम्स आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *