Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती: योगी

चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती: योगी

यूपी डेस्क/ यूपी विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर जमकर चुटकी ली| उन्होंने कहा कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती| उनकी सरकार की नीयत और मंशा दोनों ही साफ है. पूर्व की सरकारों में एफआईआर ही दर्ज नहीं होती थी| पहले अपराधियों का महिमामंडन किया जाता था| इस दौरान सीएम योगी ने यूपी पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा​ कि कुछ वारदातों के खुलासे में पुलिस ने सराहनीय और तेजी से काम किया है| चाहे वह जेवर हाइवे लूटकांड हो या झांसी से अपहृत दो कारोबारियों की सकुशल बरामदगी का मामला हो, यूपी पुलिस ने कम समय में ये खुलासे कर​ दिए|

एंटी रोमियो स्क्वॉड के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए इस स्क्वॉड पर भी विपक्ष को आपत्ति है| उन्होंने कहा कि हमने 2017-18 में गृह विभाग का बजट बढ़ाया. डॉयल 100 में सुधार के लिए 296 करोड़ की व्यवस्था की| पुलिस विभाग समेत कई विभागों में बजट की व्यवस्था की| आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ का गठन होगा| पुलिस सर्विलांस सिस्टम के लिए 51 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है|

पुलिस आवास के लिए 18 करोड़ रुपए का बजट दिया गया, वहीं सीसीटीएनएस के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है| सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में काम कर रही है| सभी की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही. एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन करके भूमि खाली कराने के खर्चे की रिकवरी भी उन्हीं से भूमाफियाओं से की ज रही है| सीएम ने कहा कि 4 महीने में इस सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ| इस सरकार के आने के बाद हत्याओं में कमी आई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *