State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ये आकाशवाणी का अमेठी केंद्र है : जल्द ही सुनाई पड़ेगा

ये आकाशवाणी का अमेठी केंद्र है : जल्द ही सुनाई पड़ेगा

अमेठी डेस्क/ आकाशवाणी पर ”ये आकाशवाणी का अमेठी केंद्र है” जैसी आवाज जल्द ही सुनाई देती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर 3 साल से पेंडिंग पड़े अप्रूव्ड रेडियो स्टेशन और ट्रांसमीटर भवन निर्माण के लिए कवायद तेज कर दी है। अब दो एकड़ जमीन में करीब 38 लाख रुपए के बजट से एफएम रेडियो सेंटर बनेगा। बता दें, स्मृति ईरानी ने मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट‍िंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद अमेठी के लिए ये पहला बड़ा कदम उठाया है।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट और अमेठी सांसद राहुल गांधी ने जिले में जमीन मिले बिना ही एफएम स्टेशन का इनॉगरेशन कर दिया था। लंबा समय बीतने के बावजूद डिस्ट्र‍िक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एफएम स्टेशन निर्माण के लिए जरूरी जमीन का प्रबंध नहीं कर पाया था। गौरीगंज एडमिनिस्ट्रेशन अमेठी शहर और आसपास भी जमीन की तलाश कर रहा था।

जमीन न मिलने की सूरत में करीब एक महीने पहले एफएम स्टेशन के इन्स्टॉलेशन अफसर शकील ने एक निजी भूखंड पर स्टेशन की स्थापना के लिए जमीन के मालिक से बात की थी। लेकिन इसी बीच डिस्ट्र‍िक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेठी शहर के पास कटरा लालगंज में करीब दो एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी। इसके लिए 38 लाख रुपए का शुल्क भी निर्धारित किया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने कहा, ”ये स्मृति ईरानी जी की कोशिशों का नतीजा है। वे अमेठी के हर क्षेत्र को विकसित करना चाह रही हैं। गौरीगंज शहर के पास में एफएम स्टेशन की स्थापना से लोगों को ज्यादा फायदा होगा। जमीन के लिए जरूरी बजट जारी कर दिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *