नई दिल्ली डेस्क/ राजधानी दिल्ली में राशन घोटाला का एक मामला सामने आया है, कैग की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली में राशन ढुलाई के लिए कागजों में जिन गाड़ियों का जिक्र किया गया है वह जांच के दौरान स्कूटर और बाइक पाए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात पर संदेह है कि दिल्लीवालों को राशन बांटा गया है। इसके साथ ही माल ढुलाई के लिए जिन गाड़ियों को दिखाया गया है वह फर्जी हैं।
ऑडिट रिपोर्ट पर भी कैग ने प्रश्न चिन्ह लगाया है, रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान राशन वितरण केंद्रों पर 1589 क्विंटल माल की ढुलाई के लिए 9 ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर या तो मोटर साइकिल का था या फिर स्कूटर का । सूत्रों की मानें तो शुरुआती तौर पर खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता विभाग, दिल्ली नगर निगम समेत दूसरे विभागों से जुड़े करीब 50 घोटालों की पहचान की गई है।
मुख्यमंत्री रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन से कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी संदिग्ध मामलों की जांच सीबीआई से कराने की केंद्र सरकार से सिफारिश की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देर शाम ट्वीट किया कि सीएजी रिपोर्ट में दर्ज हर घोटाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के विभाग में परत दर परत खामियां उजागर हुई हैं। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे विधानसभा में पेश किया।