Home, Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

जूस पर जंग: राहुल ने कहा नहीं तो मोदी ने सुना कैसे ?

जूस पर जंग: राहुल ने कहा नहीं तो मोदी ने सुना कैसे ?

लखनऊ डेस्क/ मणिपुर की रैली में दिया राहुल गांधी का एक बयान यूपी में मुद्दा बन गया है| पीएम मोदी ने मणिपुर में राहुल गांधी के एक बयान पर चुटकी ली थी | पीएम ने कहा था कि राहुल गांधी मणिपुर का नारियल ‘जूस’ लंदन में बेचने की बात कर रहे हैं| तो कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण की क्लिप दिखाई औऱ कहा कि प्रधानमंत्री गलतबयानी कर रहे हैं| कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी ने कहा था कि ‘ मैं चाहता हूं एक ऐसा दिन आए कोई लंदन में पाइनेपल जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर|’ जबकि मोदी ने कहा था कि ‘भाई नारियल का जूस कभी देखा है क्या आपने, सुना है क्या|’

मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ‘पाइनेपल का जूस होता यानी रस और कोकोनट वाटर होता है यानी नारियल पानी|’ ये सामान्य ज्ञान सियासत में चर्चा में है क्योंकि मणिपुर में राहुल गांधी ने पाइनेपल जूस कहा और महाराजगंज में नरेंद्र मोदी ने नारियल का जूस कहकर लपेट लिया | ‘यहां आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, अनानास उगाते हो| मैं चाहता हूं एक ऐसा दिन आए कोई लंदन में पाइनेपल जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर|

साफ है राहुल ने नींबू, नारंगी और पाइनेपल का नाम लिया| नारियल का नहीं| अब सुनिए नरेंद्र मोदी ने कैसे चुटकी ली |कल मणिपुर गये थे, नॉर्थ ईस्ट में है उन्होंने कल एक बड़ी घोषणा की किसानों के लिए उन्होंने कहा अब वो मणिपुर में नरियल का जूस निकालेंगे और नारियल का जूस निकालकर इंग्लैड में बेचेंगे| गरीब से गरीब बच्चे को मालूम होता है नरियल का पानी होता है नींबू का जूस होता है|’अब सवाल ये है कि जब राहुल ने नारियल कहा नहीं तो ये नारियल आया कहां से| कई अखबारों ने राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए लिखा ‘लंदन में कोई कोकोनट जूस पीए और उस पर लिखा हो मेड इन मणिपुर|’ यहीं से पाइनेपल कोकोनट यानी नारियल हो गया | कांग्रेस इसी को लेकर बीजेपी को घेरने में जुटी है और राहुल गांधी का पूरा भाषण भी सोशल मीडिया पर पेश कर दिया है| वैसे राहुल का आलू की फैक्ट्री वाला बयान पहले काफी सुर्खियां बटोर चुका है| बहरहाल यूपी में चुनाव का मुद्दा काफी गरम है और सियासी बयानों के जरिए एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *