TIL Desk लखनऊ/ “टीवी इंडिया लाइव सॉफ्टवेर/हार्डवेयर” संस्था ने “डिजिटल यू0पी0” मिशन के अन्तर्गत www.Bycare.in एवं www.Homeopathyadda.in ऑनलाइन होमियोपैथी परामर्श सेवा का शुभारंभ किया| माता प्रसाद पांडेय विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए प्रथम यूज़र बने| विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 ने विधान सभा कार्यालय में वेबसाइट का शुभारम्भ किया और होमियोपैथी के क्षेत्र में इसे बड़ा क़दम बताया| |
समारोह में संस्था के चेयरमैन रुचिर सिह सिसोदिया (लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर), सी.ई.ओ पूर्ति निगम और अन्य सदस्य भी मौजूद थे| Bycare.in एवं Homeopathyadda.in के माध्यम से वेबसाइट यूज़र्स सर्टिफाइड होमियोपैथी चिकित्सकों से ऑनलाइन वीडिओ कॉल, वॉइस काल, टेली कॉल, फेसबुक, वाट्स एप, ट्विटर, ईमेल एवं अन्य सोशल नेटवर्किंग एप द्वारा परामर्श प्राप्त कर सकेगें| Bycare.in एवं Homeopathyadda.in के माध्यम से होमियोपैथी चिकित्सक, क्रेता, विक्रेता, डीलर्स, मैन्युफैक्चरर, अपनी निर्देशिका, वेब प्रोफ़ाइल और ऑनलाइन स्टोर बना सकेंगे जिससे ज्यादा से ज़्यादा लोगों तक उनका व्यापार और उनकी सेवाएं पहुँच सके| साथ ही चिकित्सक, चिकित्सालय, दवा विक्रेता, दवा उत्पादक, अपने उत्पाद का ऑनलाइन क्रय-विक्रय भी कर सकेंगे|
“टीवी इंडिया लाइव सॉफ्टवेर/हार्डवेयर ” द्वारा ऑनलाइन होमियोपैथी सेवा के क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम है जिसके द्वारा होमियोपैथी यूज़र्स को ऑनलाइन परामर्श लेने का मौका मिल सकेगा| लखनऊ के जानेमाने होमियोपैथी चिकित्सक डॉ आर बी कटियार परामर्श समिति के सदस्य है जिनके द्वारा होमियोपैथी की सलाह का वीडियो भी वेबसाइट पर जारी किया जायेगा| वेबसाइट की मदद से यूज़र्स होमियोपैथी की दवा से मधुमेह, किडनी स्टोन, गठिया, चर्म रोग, विटिलिगो, लीवर, स्पाइन, सर्वाइकल एवं अन्य बीमारियों का इलाज़ करा सकेंगे|