यूपी डेस्क/ भारत दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताजनगरी आगरा में थे। नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम योगी ने यूपी के विकास की दिशा में इस बातचीत को सकारात्मक बताया।
इजरायली पीएम के साथ मुलाकात और बैठक के बारे में जानकारी देते हुए यूपी के सीएम ने बताया, ‘नेतन्याहू के साथ बहुत से मुद्दों पर खासकर कृषि, सिंचाई, जल और शहरी इलाकों में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीक के हस्तांतरण अन्य सेक्टर के मसलों पर भी चर्चा हुई।’
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के विकास पर इस बैठक में खास तौर से चर्चा की गई। सीएम ने बताया, ‘कुल मिलाकर यह प्रदेश के युवाओं और किसानों की तरक्की के साथ ही पूरे राज्य के विकास की दिशा में काफी सकारात्मक बैठक थी।’
इससे पहले सीएम ने आगरा पहुंचने पर नेतन्याहू और उनकी पत्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया। नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सीएम ने इजरायली पीएम को 2019 में इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ का लोगो भी भेंट किया।