लखनऊ डेस्क/ सीएम अखिलेश यादव को साइकिल मिलने के बाद #सपा में चल रही लड़ाई करीब-करीब खत्म हो गई है। आज सपा ने 191 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसमें चाचा शिवपाल यादव को जसवंत नगर से टिकट दिया है। आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को स्वार से टिकट दिया है। नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को भी टिकट मिला है। इन लोगों को मिला है टिकट-
-जसवंत नगर से शिवपाल यादव को टिकट
-आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
-आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को स्वार से टिकट
-नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को हरदोई से टिकट
-बेनी वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का टिकट कटा, रामनगर से थी दावेदारी
-शिवपाल के बेटे आदित्य को नहीं मिला टिकट
-मुलायम की लिस्ट में आदित्य को जसवंत नगर से दिया गया था टिकट
-बाराबंकी के रामनगर से अखिलेश के करीबी अरविंद गोप को मिला टिकट
इसके अलावा माफिया-राजनेता अतीक अहमद का भी कानपुर छावनी सीट से टिकट काटकर मोहम्मद हसन रूमी को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले साल 28 दिसम्बर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में बेनी के बेटे राकेश के साथ-साथ अतीक अहमद को भी शामिल किया गया था। आज घोषित सूची में 52 मुसलमान तथा 18 महिलाएं शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बस अब औपचारिक ऐलान करना ही बचा हुआ है। वहीं गठबंधन में सीएम पद के चेहरा अखिलेश यादव रहेंगे। लेकिन सपा ने जिस तरह यूपी के कांग्रेसी सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है उससे गठबंधन की कोई उम्मीद नजर नहीं आती है।