हिंदी न्यूज़

जलीकट्टू विवाद मामले में जल्‍द अध्‍यादेश लाएंगे : सीएम पन्नीरसेल्वम

जलीकट्टू विवाद मामले में जल्‍द अध्‍यादेश लाएंगे :सीएम पन्नीरसेल्वम

चेन्नई डेस्क/ तमिलनाडु में जलीकट्टू पर लोगों के आक्रोश के बाद सीएम पन्नीरसेल्वम ने बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा है कि अध्यादेश का प्रस्ताव तैयार है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय इसे राष्ट्रपति को भेजेगा और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद इस पर राज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी। इसी दौरान तमिलनाडू के हालात देखते हुए 12 घंटे तक बंद का ऐलान किया है।

इस बीच जल्‍लीकट्टू के मुद्दे पर AIADMK के 49 सांसद आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। AIADMK के सांसद जल्‍लीकट्टू पर से रोक हटाने के लिए केंद्र सरकार की मदद चाहते हैं। इससे पहले कल राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने भी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात कर इस मामले में अध्यादेश जारी करने की मांग की। हालांकि प्रधानमंत्री ने इशारा कर दिया कि केंद्र इसमें फिलहाल दख़ल देने नहीं जा रहा है, क्योंकि मामला अदालत में है।

दरअसल, जल्‍लीकट्टू को बैन किए जाने के विरोध में आज चेन्नई में सुबह से लेकर शाम तक 12 घंटों का बंद है। स्कूल कालेजों से लेकर बाज़ार कारोबार और निजी दफ्तर आज जल्‍लीकट्टू के समर्थन में बंद है। इस दौरान राज्य की क़रीब 40 लाख दुकानें बंद हैं, जिनमें होटल रेस्तरां से लेकर ट्रेड यूनियन भी शामिल हैं। साथ ही लोग अनशन भी करेंगे। बंद के समर्थन के लिए मद्रास हाइकोर्ट की एडवोकेट्स एसोसिएशन ने कोर्ट का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है। फिल्मी स्टारों से लेकर खिलाड़ियों, आध्यात्मिक गुरूओं ने भी जल्‍लीकट्टू पर से रोक हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *