Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रभु की देन: लखनऊ से दिल्ली तक दौड़गी तेजस

प्रभु की देन: लखनऊ से दिल्ली तक दौड़गी तेजस

यूपी डेस्क/ लखनऊ से दिल्ली के बीच जल्द ही तेजस एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी। इस संबंध में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु से दिल्ली में मुलाकात कर ट्रेन को चलाने को लेकर बातचीत की। इसके साथ उन्होंने रेलंत्री से प्रदेश में लटकी हुई रेलवे की परियोजनाओं को पूरा करने और यात्रियों ट्रेनों को जल्द शुरू करने को भी कहा। वहीं, इलाहाबाद से दिल्ली-मुंबई के लिए सीधी ट्रेन शुरू कराने पर भी बातचीत की। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में रेलमंत्री सुरेश प्रभु की ओर से स्पेशल ट्रेनों अंत्योदय, हमसफर, तेजस आदि की घोषणा की गई थी, जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया था। अक्टूबर में ही रेलवे बोर्ड ने चारों ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया था।

इसमें से हमसफर एक्स्प्रेस, गोरखपुर व आनंदविहार के बीच चलनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में तेजस एक्सप्रेस को चलाने को लेकर सोमवार को रेलमंत्री से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बातचीत की। उन्होंने रेलमंत्री से आग्रह किया कि लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए तेजस एक्सप्रेस जल्द शुरू कराई जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। बता दें कि तेजस का शेड्यूल जारी हो चुका है, सिर्फ चलना बाकी है।यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। इसमें सीटों पर एलसीडी, वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ संजीव कपूर द्वारा तैयार किया जाएगा। हालांकि, इस ट्रेन का किराया शताब्दी के मुकाबले महंगा होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि इलाहाबाद उत्तर मध्य रेलवे जोन का प्रमुख केंद्र व शहर है। लिहाजा यहां से दिल्ली व मुंबई के लिए डायरेक्ट ट्रेनें शुरू करवाई जाएं, ताकि यात्रियों को राहत हो सके। रायबरेली से इलाहाबाद के बीच रेलवे लाइनों को डबल करने की बात पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रायबरेली से इलाहाबाद केबीच डबलिंग का काम पुराने प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे शुरू करवाकर जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *