Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ट्रिपल तलाक़ जैसे मुद्दों पर चुप रहने वाले अपराधी के समान हैं :योगी

ट्रिपल तलाक़ जैसे मुद्दों पर चुप रहने वाले अपराधी के समान हैं :योगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आ‌द‌ित्यनाथ योगी व‌िधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर-संसद में दो टूक पुस्तक का व‌‌िमोचन करने पहुंचे। इस मौके पर व‌िधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्ष‌ित भी मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का आज जन्मद‌िन है, इस मौके पर इस पुस्तक का व‌िमोचन क‌िया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा, जिसने जन्म लिया है उसे मरना है लेकिन विचार शास्वत हैं।

वैचारिक क्रांति के बगैर कोई क्रांति सफल नहीं हो पाई है। मैंने लोहिया को जब पुस्तकों में पढ़ा तो लगा क‌ि समाजवाद कहां खो गया है। जब मैं चंद्रशेखर को सुनता था तो लगता था कि समाजवाद का एक पुरोधा जीवित रह गया है। जब मैंने उन्हें सुना तो भ्रांति दूर हुई कि विचारधारा कोई भी हो लेकिन उद्देश्य लोककल्याण है।

चंद्रशेखर जी ने कहा था ‌क‌ि हमारे फौजदारी के मामले और शादी विवाह के मामले एक हैं तो कॉमन सिविल कोड क्यों नहीं। योगी ने कहा, देश की ज्वलंत समस्या को लेकर एक वर्ग चुप है। तलाक जैसे मुद्दों पर चुप रहने वाले अपराधी के समान हैं। मुझे ये देखकर महाभारत का द्रोपदी के चीर हरण वाला दृश्य याद आता है।

सीएम बोले, चंद्रशेखर जी ने कहा था क‌ि देश की समस्याओं का समाधान मल्टीनेशनल कंपनियां नहीं कर सकती हैं। उनके लिए अपनी विचारधारा नहीं राष्ट्र महत्वपूर्ण था। नकारात्मक चीजों को खबर बनाने से समाज में नकारात्मकता आती है। समाज की नकारात्मकता को हम नकार देंगे तो समाज में सकारात्मकता आएगी। म‌ीडिया नकारात्मक चीजों को नकार दे और सकारात्मक चीजों को गत‌ि दे तो लोग अच्छाई की ओर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *