Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

त्रिदिवसीय योग महोत्सव राजधानी में शुरू

त्रिदिवसीय योग महोत्सव राजधानी में शुरू

लखनऊ डेस्क/ योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को राजधानी में तीन दिवसीय योग महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा- यूपी की प्रजा योगी, यूपी का राजा भी योगी। योग एक वैज्ञानिक और पंथ निर्पेक्ष सत्य है। इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस राज्यस्तरीय समारोह में योगविद शोधपत्र पेश करेंगे। योग, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद पर व्याख्यान होगा।

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश योग महोत्सव 2017 में खुद के मुख्यमंत्री चुने जाने की पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बुलाया और कहा कि तुम्‍हें यूपी जाना है। मैंने कहा, मैं तो यूपी से ही आ रहा हूं।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि यूपी में आपको बड़ी जिम्मेदारी देनी है।

योगी ने बताया कि उस समय मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे, लेकिन अगर मैं मना कर देता तो वो कहते कि जिम्मेदारी से भाग रहा है। योगी ने कहा कि इसके बाद मैं लखनऊ आया और मुझे विधानमंडल दल की बैठक में नेता चुन लिया गया और मैं इस बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री बन गया। आदित्यनाथ ने कहा कि इन दिनों साधू-संतों को कोई भिक्षा नहीं देता, लेकिन मेरी पार्टी ने इतना बड़ा प्रदेश मुझे सौंप दिया।

योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो देश की अर्थव्यवस्‍था डांवाडोल थी। देश में अविश्वास व अराजकता का माहौल था, लेकिन अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने देश को स्थिरता प्रदान की। सीएम योगी ने कहा कि नोटबंदी जैसा फैसला लोकतंत्र में हो सकता है। ये पीएम मोदी ने करके दिखाया। पीएम मोदी ने साबित किया कि अगर नेतृत्व सशक्त और ईमानदार हो तो देश के लिए कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *