Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सोने के कुण्डलों के साथ रिवाल्वर और राइफल के भी मालिक हैं सीएम योगी

सोने के कुण्डलों के साथ रिवाल्वर और राइफल के भी मालिक हैं सीएम योगी

लखनऊ डेस्क/ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। विधान परिषद उपचुनावों के लिए जो नामांकन उन्‍होंने मंगलवार को दाखिल किया है, उसके साथ पेश शपथपत्र में उन्‍होंने यह घोषणा की है। इसके अनुसार उनके पास केवल दो स्‍वर्ण आभूषण है। वह कान में जो 20 ग्राम सोने का कुंडल धारण करते हैं, उसकी कीमत 49 हजार रुपये है। इसके अतिरिक्‍त दूसरा आभूषण 26 हजार रुपये की 10 ग्राम सोने की वह चेन है, जिसमें सीएम योगी रुद्राक्ष पहनते हैं। उनके पास महज 12 हजार रुपये का मोबाइल फोन है। मुख्यमंत्री के खिलाफ चार केस दर्ज हैं. हालांकि ऐसा एक भी मामला नहीं है, जिसमें उन पर न्यायालय द्वारा आरोप तय किए गए हों।

हालांकि उनके पास नकदी, बैंक बैलेंस, गाड़ियों और एक रिवॉल्वर व एक राइफल को मिलाकर कुल 95.98 लाख रुपये की संपत्ति है। इनमें रिवॉल्वर की कीमत एक लाख रुपये और राइफल की कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है। सीएम योगी के मालिकाना हक में दो गाड़ियां हैं। 2014 मॉडल की टोयोटा फॉर्चयूनर की कीमत 13.11 लाख रुपये और 2013 मॉडल की टोयोटा इनोवा की कीमत 8.72 लाख रुपये बताई गई है।

मुख्यमंत्री के पास कुल 22 हजार की नकदी है लेकिन बैंक खातों में लाखों रुपये हैं। इनमें दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक के बचत खाते में 31.12 लाख रुपये हैं, जबकि इसी बैंक में उन्होंने 6.82 लाख रुपये के तीन फिक्स्ड डिपॉजिट कराए हैं। गोरखपुर स्थित स्टेट बैंक के खाते में 6857 रुपये और गोरखपुर के ही पंजाब नेशनल बैंक में 3.62 लाख रुपये जमा हैं, जबकि इसी पंजाब नेशनल बैंक में 6.35 लाख रुपये के तीन फिक्स्ड डिपॉजिट भी हैं। इसके अलावा दिल्ली में संसद मार्ग स्थित डाकघर के भविष्य निधि खाते में उनके पास 22.57 लाख रुपये और गोरखपुर के डाकघर में 68 हजार रुपये जमा हैं। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016-17 में अपनी वार्षिक आय कुल 8,40,998 रुपये बताई है। उन्होंने सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन व भत्तों को ही आय का स्रोत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *