Home, हिंदी न्यूज़

कांग्रेस चापलूसों को महत्व देती रही तो स्थिति बदतर हो जाएगी : निरुपम

कांग्रेस चापलूसों को महत्व देती रही तो स्थिति बदतर हो जाएगी : निरुपम

मुंबई डेस्क/ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण से नाराज मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने पार्टी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस में निरुपम ने कहा, ”सोनिया गांधी के साथ जुड़े लोग साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस को चापलूसों से सावधान रहना होगा। अगर ऐसे लोगों को महत्व देंगे तो पार्टी की स्थिति और बदतर हो जाएगी। अगर मेरे साथ पार्टी का यही व्यवहार रहा तो प्रचार में शामिल नहीं होऊंगा।”

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। निरुपम ने कहा कि दर्द सहने की क्षमता तक कांग्रेस में रहूंगा। निरुपम ने कहा, “आखिर मेरे अंदर झेलने की कितनी क्षमता है? कांग्रेस के पूरे मॉडल में ही खामियां हैं। राहुल गांधी के साथ जुड़े नेताओं को अलग-थलग किया गया। दिल्ली में बैठे लोगों को समझ ही नहीं, पार्टी में योग्य लोगों के साथ न्याय नहीं किया गया। लगता है उन्हें अब संघर्ष करने वालों की जरूरत नहीं रही।”

‘किसी उम्मीदवार को टिकट देने से पहले हर पार्टी फीडबैक लेती है। लेकिन यहां किसी भी चीज पर मेरी राय नहीं मांगी गई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के उम्मीदवारों से बात तक नहीं की। मुझे लगता है 2 से 3 सीटों को छोड़ दिया जाए तो हर जगह कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। पार्टी नेतृत्व को सीखना पड़ेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *