कोलकाता डेस्क/ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 72th बर्थ एनिवर्सरी पर वेस्ट बंगाल कांग्रेस के एक ट्वीट पर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांघी की जयंती पर उनका वो बयान ट्वीट कर दिया, जो उन्होंने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों को लेकर दिया था। ये ट्वीट राज्य कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया था। हालांकि, विवाद के बाद बंगाल कांग्रेस ने ट्वीट हटा लिया |
विरोधी दलों का आरोप है कि ट्वीट ने 1984 के जख्मों को फिर से ताजा कर दिया है। भाजपा ने इस भावनाएं भड़काने वाले ऐसे ट्वीट के लिए कांग्रेस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है कोलकाता से किए गए इस ट्वीट के असर से दिल्ली और पंजाब में बवाल मच गया। दरसल राजीव गांधी ने कथित रूप से बयान दिया था, “जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।” पर इस ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है।