India

36 छात्रों ने पीएम मोदी से किया सीधा संवाद, बच्चों को दिए ये 5 बड़े टिप्स

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "परीक्षा पे चर्चा 2025" के तहत बच्चों से सीधा संवाद किया। यह इस पहल का आठवां संस्करण है, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर संवाद कर रहे हैं।

कार्यक्रम में देशभर से 36 छात्र सीधे प्रधानमंत्री से संवाद कर, उनसे मार्गदर्शन लिया। इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ छात्रों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।

इस वर्ष के विशेष संस्करण में सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और टेक्निकल गुरुजी जैसी जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।

किताबी कीड़ा न बनने की सलाह
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने और पढ़ाई में रुचि बनाए रखने के सुझाव दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को "किताबी कीड़ा" न बनने की सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी रुचि लें।

प्रकृति की रक्षा करें
पीएम ने छात्रों को अपनी रुचियों के अनुसार आगे बढ़ने और जीवन में संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। छात्रों को प्रकृति की रक्षा करने, प्रकृति से प्रेम करने और और मां के नाम एक पौधा लगाने की बात कही। पौधों को लगाने और उसको सींचने के लिए पुरानी घड़ा तकनीकि के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *