TIL Desk New Delhi/ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और वहां के लोग, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, भारतीय हैं. उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) 2019 का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया. अमित शाह ने कहा, ‘‘पीओके भारत का हिस्सा है. पीओके के लोग भी भारतीय हैं, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम. पीओके के हिंदू और मुस्लिम दोनों हमारे अपने हैं.’’
‘PoK के हिंदू, मुस्लिम भारतीय हैं’, गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
!['PoK के हिंदू, मुस्लिम भारतीय हैं', गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/03/Amit-Shah_tvindialive.in_-1.jpg)