TIL Desk MP:👉संजय दत्त से जब धीरेंद्र शास्त्री पर फिल्म बनाने और उसमें एक्टिंग करने पर बात की गई तो वो बोले- इनका मैसेज अब हम आगे पहुंचाएंगे. महाराज जी खुद सुपरस्टार हैं उनके ऊपर क्या फिल्म बनेगी. मेरी तो थोड़ी उम्र हो गयी है इसलिए इन पर मूवी बनेगी तो ये खुद अपना रोल करेंगे. ये हैंडसम बहुत हैं. आगे दावा करते हुए संजय ने कहा कि अगर महाराज जी फिल्मों में आ गए तो यंगस्टर्स का डब्बा गोल है फिर तो.
बाबा बागेश्वर फिल्मों में आ जाएं तो सबका डिब्बा गोल हो जाएगा- संजय दत्त
![बाबा बागेश्वर फिल्मों में आ जाएं तो सबका डिब्बा गोल हो जाएगा- संजय दत्त](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/11/Baba-Bageshwar-Sanjay-Dutt_tvindialive.in_.jpg)