India

भारत का विदेशी खजाना पहुंचा 688 अरब डॉलर के पार, जानिए कहां से भर रहा RBI का भंडार

नई दिल्ली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार (2 मई) को जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 8वें हफ्ते बढ़ोतरी हुई है. दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की खबर है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 25 अप्रैल, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में 1.98 अरब डॉलर बढ़कर 688.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया. ये लगातार आठवां हफ्ता है, जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे पहले के हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.14 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर, 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया था.

2.17 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 2.17 अरब डॉलर बढ़कर 580.66 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व में गिरावट
आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 20.7 करोड़ डॉलर घटकर 84.36 अरब डॉलर रह गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 2.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.59 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.51 अरब डॉलर हो गया.

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट
अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है. बीते 25 अप्रैल 2025 को खत्म हुए हफ्ते में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटॉकर 15.251 अरब डॉलर का रह गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *