TIL Desk नई दिल्ली:👉कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को वायनाड पहुंचे. दोनों नेताओं ने स्थिति का जायजा लेने के साथ ही पीड़ितों से मुलाकात भी की. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें वैसी ही भावनाएं महसूस हुई जैसी उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत के समय हुई थी. इस विनाशकारी भूस्खलन में 250 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 200 घायल हुए हैं.
‘पिता को खोने जितना दुःख हुआ’ : वायनाड पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल
!['पिता को खोने जितना दुःख हुआ' : वायनाड पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/08/Rahul-Gandhi_tvindialive.in_.jpg)