TIL Desk/World/Tehran:इजरायल ने हमास के सैन्य चीफ मोहम्मद दीफ के गाजा में हमले में मारे जाने की पुष्टि की है. इजरायल ने हमास के जिस सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ के मारे जाने की पुष्टि की हैं, वही सात अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इजरायली रक्षा बलों ने पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.
हमास पर इजराइल का एक्शन; हानिया के बाद सैन्य चीफ दीफ ढेर
