TIL Desk Patna/ बिहार के जमुई में 14 नवंबर की सुबह दारोगा प्रभात रंजन की बालू माफिया ने कुचलकर जान ले ली. इस घटना में होमगार्ड का एक जवान घायल है. उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में मंत्री चंद्रशेखर ने हाजीपुर में कहा, “क्या यह नई घटना है? पहली घटना है? इससे पहले नहीं हुई है? उत्तर प्रदेश में नहीं होती है? मध्य प्रदेश में नहीं होती है? ऐसी घटना होती रहती है. अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है.”
बिहार में माफिया ने दरोगा को कुचल दिया शिक्षा मंत्री बोले-नई बात है? होता रहता है
