TIL Desk पुणे: पुणे कार हादसे में नया ट्विस्ट सामने आया है. नाबालिग आरोपी ने दावा किया है कि पोर्श कार उसका फैमिली ड्राइवर चला रहा था. नाबालिग के दोस्तों ने भी ड्राइवर द्वारा कार चलाए जाने की बात कही है. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने भी अपने पहले बयान में गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है. आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने भी पुलिस को कहा था कि गाड़ी उसका बेटा नहीं बल्कि हमारा फैमिली ड्राइवर चला रहा था.
पुणे कार हादसे में नया मोड़, आरोपी का दावा- ड्राइवर चला रहा था कार
![पुणे कार हादसे में नया मोड़, आरोपी का दावा- ड्राइवर चला रहा था कार](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/05/Pune-Car-Accident_tvindialive.in_.jpg)