TIL Desk/World/Beijing:चीन की सेना ताइवान की सीमा के पास बड़ा युद्धाभ्यास कर रही है, चीन की सेना ने ताइवान को चारों तरफ से घर लिया है. इस दौरान चीन ने कड़ी चेतावनी दी है. चीन ने कहा, ‘ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों के ‘सिर तोड़ दिए जाएंगे और खून बहेगा.’ चीन ने कहा स्वशासित द्वीप ताइवान के आसपास उसके सैन्य अभ्यास का उद्देश्य ‘गंभीर चेतावनी’ देना है.
चीन की धमकी, ‘ताइवान का समर्थन करने वालों का सिर फोड़ देंगे—-‘
![चीन के धमकी, 'ताइवान का समर्थन करने वालों का सिर फोड़ देंग----'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/05/Xi-Jinping_tvindialive.in_.jpg)