TIL Desk New Delhi/ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के PoK को भारत में मिलाने के दावे पर फारूक अब्दुल्ला ने जोरदार हमला बोला है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा अगर रक्षा मंत्री ऐसा सोच रहे हैं तो आगे बढ़ें. हम रोकने वाले कौन होते हैं लेकिन याद रखें, उन्होंने (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उनके पास भी परमाणु बम है और दुर्भाग्य से वो परमाणु बम हम पर गिरेगा.
‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी’ PoK को भारत में मिलाने के दावे पर फ़ारूक़ अब्दुल्ला
