TIL Desk Shimla:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में देवभूमि संघर्ष समिति ने एक नया अभियान शुरू कर दिया है. यहां देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से हिंदू दुकानदारों की सब्जी की दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया जा रहा है. इस बोर्ड में ‘सनातन सब्जी वाला’ लिखा गया है. इसका उद्देश्य यह है कि स्थानीय लोग हिंदू दुकानदारों से खरीदारी करें और बाहरी लोगों का बॉयकॉट किया जाए.
शिमला में लगाए गए ‘सनातन सब्जी वाला’ के बोर्ड
![शिमला में लगाए गए 'सनातन सब्जी वाला' के बोर्ड](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Sanatan-Sabjiwala-board-in-Shimla_tvindialive.in_.jpg)