TIL Desk New Delhi:हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नड्डा ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तंस कसा और कहा, ‘कांग्रेस के लोग झूठ फैलाने में लगे थे. जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई.जो जलेबी खाने का सोच रहे थे, उनको नसीब नहीं हुई. जनता ने उनको घर पर बैठा दिया.’
‘जिनके मन में लड्डू फूट रहे थे उन्हें जलेबी खाने को भी नसीब नहीं हुई’
