दुबई
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलना होगा। ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB को बड़ा झटका लगा है। पहले 23 फरवरी को टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और और इस इवेंट से पाकिस्तान को ही बाहर कर दिया है। दूसरे सेमीफाइनल लाहौर में आखिरी मुकाबला होगा, जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो 9 मार्च को टीम इंडिया के साथ फाइनल खेलने दुबई में आएगी।
पाकिस्तान टीम के बाद अब बोर्ड भी टूर्नामेंट से हुआ बाहर?
दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन, यह पूरा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। भारत के सभी मुकाबले दुबई में रखे गए, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान के तीन स्टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी में करने का फैसला लिया गया। वहीं, पहले सेमीफाइनल और फाइनल (यदि भारत जीता) तो दुबई में फिक्स्ड किया गया था। इस फैसले को अब भारतीय टीम ने सही कर दिया है और फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका मतलब यह है, कि पाकिस्तानी आवाम को पटाखे जलाने का मौका नहीं मिलने वाला है। पाकिस्तान के अब इस टूर्नामेंट से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आने लगी है।
पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिए। बल्लेबाजी करते हुए एक बात फिर से विराट कोहली ने धमाकेदार 84 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई।
वहीं इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम की ओर से भी कई रिकॉर्ड बने, साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले. भारत अब तक नौ में से पांच संस्करणों में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है, उसके बाद वेस्टइंडीज (3 फाइनल) का नंबर आता है.
265 ICC ODI टूर्नामेंट नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा टारगे भी है. पिछली बार अहमदाबाद में CWC 2011 क्वार्टर फाइनल में 261 रन भारत ने चेज किया था.
– रोहित शर्मा चारों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI वर्ल्ड कप (2023)
T20 वर्ल्ड कप (2024)
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (2025)
-किसी एक वेन्यू पर बिना हारे सबसे ज्यादा वनडे जीत
10 – न्यूजीलैंड, डुनेडिन
9 – भारत, दुबई (10 मैच, 1 बराबर)
7 – भारत, इंदौर
7 – पाकिस्तान, हैदराबाद (नियाज स्टेडियम, पाकिस्तान)
चैम्पियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND vs AUS
44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल
4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 सेमीफाइनल
चैम्पियंस ट्रॉफी नॉकआउट में सबसे सबड़ा टारगेट चेज
282 – साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
265 – न्यूजीलैंड vs भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
265 – भारत vs बांग्लादेश, एजबेस्टन, 2017 सेमीफाइनल
265 – भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2025 सेमीफाइनल
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
10 – सचिन तेंदुलकर
8 – ग्लेन मैकग्राथ
8 – रोहित शर्मा
7 – विराट कोहली
इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आईए उन 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
1. ICC इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कमाल करते हुए 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के बाद वो ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 24 अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन के अब तक 23 अर्धशतक थे।
2. ICC नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के सामने 84 रन बनाकर विराट कोहली अब आईसीसी टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। ऐसा आज तक किसी भी बल्लेबाज ने करके नहीं दिखाया है।
3. ICC रन चेज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली ने एक बार फिर से रनों का पीछा करते हुए धमाल मचा दिया। उन्होंने 84 रनों की लाजवाब पारी खेलकर ICC टूर्नामेंट के रन चेज में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
4. ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
किंग कोहली अब ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब मैच विनिंग पारी खेलकर उन्होंने यह कारनामा कर दिया है।
5. ODI चेज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली बन चुके हैं। 159 इनिंग्स में उनके नाम 69 रन चेज में हाफ सेंचुरी आई है।
6. चेज करते हुए ODI में 8000 रन
विराट कोहली को रन चेज करते हुए एक अलग ही रंग में देखा जाता है। ऐसा एक बार फिर उन्होंने करके दिखाया है। अब वो ODI क्रिकेट में 8000 रन चेज करके बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
7. भारत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए विराट कोहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 17 मैचों की 17 पारियों में उनके बल्ले से 746 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
8. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच विराट के नाम
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। अब उनके नाम कुल 336 कैच दर्ज हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 1 कैच लपका।
9. भारत के लिए नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा M.O.M
ICC नॉकआउट मैच में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम अब इस स्टेज पर कुल 3 अवॉर्ड हैं।
10. ODI में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे
विराट कोहली अब ODI में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम अब 12000 से अधिक रन दर्ज हैं।
कोहली चेज मास्टर क्यों कहे जा रहे?
विराट कोहली के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में 746 रन हो गए हैं. किसी ICC इवेंट में कोहली के नाम अब 50 प्लस का स्कोर 24 बार हो गया है, जो किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. चैम्पियंस ट्रॉफी में कोहली ने सातवीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है, यह भी किसी एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. वहीं उनके नाम कुल 336 कैच हो गए हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है.
वहीं कोहली को मंगलवार को अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला, जो किसी ICC इवेंट में 15वीं बार था. यह भी किसी एक खिलाड़ी द्वारा जीता गया सबसे अधिक बार है.