नई दिल्ली
पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। आरसीबी की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। खराब फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन को बाहर का रास्ता दिखाया गाय है, उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड को जगह दी है। पंजाब किंग्स बिना बदलाव के इस मैच में उतरेगी।
पंजाब किंग्स की नजरें आज के मुकाबले को अपने नाम कर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने पर होगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप-4 में वापसी करना चाहेगी। फिलहाल पंजाब तीसरे तो बेंगलुरु पांचवें पायदान पर है।
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
20 Apr 2025, 02:11:28 PM IST
पंजाब किंग्स प्लेइंग XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब वर्सेस बेंगलुरु हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में भिड़ंत कुल 34 बार हुई है जिसमें 18 मैच पंजाब ने तो 16 मुकाबले बेंगलुरु ने जीते हैं। पंजाब ने दो दिन पहले ही आरसीबी को उन्हीं के मैदान पर धूल चटाई थी। अब बारी बेंगलुरू के बदला लेने की है।