दुबई
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीम दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है और लीग चरण के बाद कीवियों को एक बार फिर मात देने की फिराक में होगी। खिताबी मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या को लेकर जबर्दस्त दावा किया। उन्होंने धाकड़ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक को भारत का असली इम्पैक्ट प्लेयर करार दिया। कैफ ने कहा कि वह फाइनल में गर्दा उड़ाएंगे।
कैफ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''हार्दिक पंड्या भारत के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हैं। वह असली इम्पैक्ट प्लेयर हैं। वह जब होते हैं तो टीम इंडिया 12 खिलाड़ियों के साथ खेलती है। वह अच्छे पेसर और बेहतरीन फिनिशर हैं। 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को उनकी बहुत कमी खली। वह रविवार को भारत और न्यूजीलैंड मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं। बेस्ट टीम (भारत) की जीत की कामना करता हूं।''
बता दें कि हार्दिक 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के कारण चौथे मैच से ही बाहर हो गए थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत करने के बाद फाइनल में एंट्री की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खिताब का सपना चकनाचूर कर दिया। भारत को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में कंगारुओं के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 रनों पर समेटने के बाद खिताब जीता।
भारत वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार को पीछे छोड़कर अब आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में 2013 की जीत के इतिहास को दोहराने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 12 साल पहले एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय टीम पांचवीं बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी। न्यूजीलैंड वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार एक ताकत रहा है, जिसने हाल के टूर्नामेंटों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ''वे (न्यूजीलैंड) बहुत अच्छी टीम हैं। मैं उन्हें करीब से देख रहा हूं और वे असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी खेल शैली काबिल ए तारीफ है। फाइनल अप्रत्याशित हो सकते हैं।''