Punjab & Haryana, State

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दुकानों पर लगे ताले

बुढलाडा
पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, स्थानीय शहर में गौशाला में की इमारत गिराने और सिंचाई विभाग के अधिकारी की धक्केशाही के खिलाफ आज बुढलाडा पूरी तरह बंद रहा। स्थानीय शहर में गोशाला के अंदर नहरी पानी की पाइपें डालते समय सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से गोशाला की इमारत को गिराने तथा सांप्रदायिक सौहार्द में दरार पैदा करने के विरोध में 8 मार्च को बुढलाडा शहर बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

शहर के विभिन्न धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने अधिकारी की धक्केशाही के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए शहर बंद करने का निर्णय लिया। इस संबंध में स्थानीय गौशाला भवन में शहरियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष बृछभान, विनोद कुमार, सुभाष कुमार, ज्ञान चंद, आशु सिंगला ने कहा कि गौशाला अंदर वार्ड नं. 7 को जाने वाले खेतों को पानी जाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा खाल बनाया हुआ है।

इस में दोबारा विभाग द्वारा नवीनीकरन करने कारन गौशाला प्रबंधक कमेटी पाईप को डालने संबंधी सहमति बना ली गई थी लेकिन नहरी विभाग के एक उच्च अधिकारी ने गौशाला की नजायज तौर पर ईमारत गिराने, किसानों व शहर के लोगों के वीच भाईचार्क सांझ को ठेस पहुंचाते गलत शब्दावली का प्रयोग करते एक पक्ष को भडकाते दरार डालने की कोशिश की गई। जिस कारन लोगों में भारी रोष है। बैठक में फैसला किया गया कि शहरियों का एक इकट्ठ गौशाला में होगा व सरकार खिलाफ रोष मार्च भी निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *