Sports

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ‘डेडली ग्रुप’ का फोटो खींचने के लिए बेचैन नजर आए, दिखा कैमरामैन अवतार

अहमदाबाद
रोहित शर्मा जहां मौजूद होते हैं, अगर वहां मौज-मस्ती का सिलसिला शुरू हो जाए तो हैरान नहीं होनी चाहिए। रोहित का यही अंदाज एक बार फिर दिखा है। उन्होंने अब कैमरामैन अवतार के साथ गुजरात टाइटंस (जीटी) के सपोर्ट स्टाफ के साथ मस्ती की, जिसका दिलचस्प वीडियो मुंबई इंडियंस (एमआई) ने शेयर किया है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित 'डेडली ग्रुप' का फोटो खींचने के लिए बेचैन नजर आए। गुजरात और मुंबई के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का नौवां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रैक्टिस सेशन के समय जब रोहित को थोड़ा वक्त मिला तो उन्होंने फोटो खींचने की जिद की। 'हिटमैन' ने गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा, टीम मैनेजर सत्यजीत परब, असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल, जीटी डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी को एकसाथ बुलाया और फोटो क्लिक किया। उन्होंने इसे 'डेडली ग्रुप' करार दिया। रोहित मराठी में बोलते हुए नजर आए। रोहित के वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''रोहित का मस्ती मॉड ऑन है।'' दूसरे ने कहा, ''रोहित की मराजी कितने प्यारी है।'' अन्य ने कहा, ''रोहित में कोई फिल्टर नहीं है।''

आज जीटी और एमआई मौजूदा सीजन में दूसरा मैच खेलने उतरेंगी। दोनों ने हार के साथ अपना अभियान शुरू किया था। गुजरात को पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रनों से शिकस्त मिली थी। जीटी ने 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 232 रन जुटाए थे। वहीं, मुंबई को पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। सीएसके ने 156 रनों का टारगेट पांच गेंद बाकी रहते चेज किया था। सीएसके वर्सेस एमआई मैच में रोहित का खाता नहीं खुला था। टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दिनों में ही है लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मुंबई की बॉलिंग यूनिट संघर्ष करते हुए दिखी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *