Sports

‘जख्मी’ धोनी ब्रिगेड को चाहिए बदला, माही से आगे विराट कोहली, RCB vs CSK में किसका पलड़ा भारी?

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आरसीबी 10 मैचों में से सात जीतकर प्लेऑफ की दहलीज पर है। आरसीबी के खाते में 14 अंक हैं। वहीं, पांच बार की चैंपियन सीएसकी की हालत खस्ता है। उसने 10 मैचों से केवल दो जीते हैं। सीएसके महज 4 अकों के साथ तालिका में दसवें पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जानिए, आरसीबी वर्सेस सीएसके हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।

चेन्नई को चाहिए 50 वाला बदला
आरसीबी और सीएसके की मौजूदा सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी। दोनों की जब 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टक्कर हुई थी, तब आरसीबी ने 50 रनों से विजय परचम फहराया था। आरसीबी को चेपॉक के 'अभेद्य किले' में 17 साल बाद जीत नसीब हुई थी। 'जख्मी' धोनी ब्रिगेड शनिवार को आरसीबी के घर में बदला लेने की फिराक में होगी। दोनों ने आईपीएल में आपस में कुल 35 मैच खेले हैं। इस दौरान सीएसके का पलड़ा भारी रहा। चेन्नई ने 21 बार बेंगलुरु को धूल चटाई। आरसीबी को सीएसक के सामने केवल 12 मर्तबा जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

RCB के घर में CSK का रिकॉर्ड
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके में कड़ी टक्कर रही है। चेन्नई और बेंगलुरु ने अब तक यहां 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच-पांच अपने नाम किए। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। दूसरी ओर, चिन्नास्वामी में आरसीबी के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो यहां उसने 95 मैच खेले हैं। आरसीबी ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 46 में हार का मुंह देखा है। एक मैच टाई हुआ और चार मुकाबले बेनतीजा रहे। उच्चतम स्कोर 287/3 है, जो एसआरएच ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के विरुद्ध खड़ा किया। लोएस्ट स्कोर 82/10 है, जो आरसीबी ने 2008 में केकेआर के सामने बनाया।

एमएस धोनी से आगे विराट कोहली
आरसीबी वर्सेस सीएसके आईपीएल मैचों सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 34 मैचों में 36.60 की औसत से 1098 रन बनाए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके कैप्टन धोनी हैं, जिनके बल्ले से 31 मुकाबलो में 806 रन निकले। उनका औसत 40.30 का है। सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड चेन्नई के रविंद्र जडेजा के नाम है, जिन्होंने 21 मैचों में 18 शिकार किए। सीएसके के पूर्व ऑलराउंर ड्वेन ब्रावो ने 17 मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *