Sports, हिंदी न्यूज़

कनपटी पर बंदूक रखकर वेस्टइंडीज के खिलाडी फेबियन एलन से हुई लूटपाट

कनपटी पर बंदूक रखकर वेस्टइंडीज के खिलाडी फेबियन एलन से हुई लूटपाट

TIL Desk Sports/ दक्षिण अफ्रीका में इस समय एसएटी20 क्रिकेट लीग का खुमार अपने चरम पर है. हालांकि इस लीग के रोमांच के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर फैबियन एलन के कनपटी पर बंदूक रखकर लूटपाट की घटना घटी है. यह पूरी घटना जोहान्सबर्ग की है. जोहान्सबर्ग के जिस टीम होटल में फैबियन एलन रूके हुए थे. इस हमले में बंदूकधारी हमलावरों ने फैबियन को सैंडटन सन होटल के बाहर घेर लिया और जबरन उनका फोन, बैग सहित कई निजी सामान ले गए. घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई हैरत में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *